बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद से दिल्ली 3 घंटे में लंग्स लाए गए. ये लंग्स एक मरीज के लिए थे जो जीवन और मौत के बीच जूझ रहा था. ये फेफड़े एक 44 साल के इंसान ने दान किये थे. बता दें ये लंग्स हवाई मार्ग के द्वारा दिल्ली लाए गए थे. बता दें जिस शख्स के लिए ये लंग्स दिल्ली लाए गए उसे पहले ही ब्रेन डेड घोषित किया जा चूका था हालांकि बाद में इन्हें बचा लिया गया. ये फेफड़े मेरठ के एक शख्स को लगाए गए है. बता दें कि इन लंग्स को लाने के लिए अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. देखें वीडियो.