scorecardresearch
 
Advertisement

भगवान Jagannath के Bodyguard हैं ये असली बाहुबली, जमकर हो रहे Viral

भगवान Jagannath के Bodyguard हैं ये असली बाहुबली, जमकर हो रहे Viral

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल की तरह इस साल भी भगवान जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा बिना भक्तों के ही निकाली गई. ऐसे में तीनों रथों को जगन्नाथ मंदिर के 1500 सेवकों ने खींचा और निर्धारित समय में तीनों रथों को गुंडिचा मंदिर के पास पहुंचा दिया. इन 1500 सेवकों के बीच प्रभु जगन्नाथ जी के रथ को खींच रहे उनके अंगरक्षक अनिल गोच्छिकार शारीरिक बनावट को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. अनिल गोच्छिकार और कोई नहीं बल्कि भगवान जगन्नाथ जी के अंगरक्षक हैं. बता दें कि जगन्नाथ पुरी मंदिर में भगवान जगन्नाथ के अंगरक्षक के तौर पर अनिल गोच्छिकर नियुक्त हैं. अपनी बाहुबली-सी कद काठी के चलते अनिल हर साल रथयात्रा में सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement