scorecardresearch
 
Advertisement

'मेरी बीवी चाकू लेकर पीछे पड़ी है' वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स तक पहुंचा आजतक

'मेरी बीवी चाकू लेकर पीछे पड़ी है' वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स तक पहुंचा आजतक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भयंकर वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स बोल रहा है मेरी बीवी मेरे पीछे पड़ी हुई है, मेरी जान के लाले पड़े हुए हैं, दोस्तों मुझे बचा लीजिए, मैं आगरा से बाहर भाग आया हूं, मैं हाइवे पर भाग रहा हूं. हाइवे पर हांफता हुआ ये शख्स रोता है, गिड़गिड़गिता है, डर इसके चेहरे पर साफ नज़र आता है. इस वीडियो को देखकर आप यकीनन इस शख्स पर तरस ज़रूर खाएंगे.आपको रहम भी आएगा, आप ये भी सोचेंगे कि इसकी बीवी तो बड़ी जल्लाद है. क्या वाकई इसकी बीवी इसके पीछे चाकू लेकर पड़ी हुई है. अब क्या है इस वीडियो की हकीकत, आइए करते हैं पड़ताल.

Advertisement
Advertisement