किसानों का प्रदर्शन अब खत्म हो चुका है. बीते एक साल से किसान अपना मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए थे. केंद्र ने किसानों की बातें मानी तो किसानों ने अपने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया. अब किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर से अपने निवास के लिए रवाना हो रहे हैं. किसान अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं. किसान आज विजय मार्च निकाल रहे हैं. बता दें कि विजय मार्च शुक्रवार को ही निकालना था. लेकिन, तमिलनाडु में हुए हादसे की वजह से किसानों ने इसे शनिवार के लिए स्थगित कर दिया था. देखें वीडियो.
After 15 months long agitation, the day of farmers' ghar waspi has arrived. Protesting farmers brought the curtains down on their year-long agitation today and began to vacate the protest sites at the Tikri and Singhu borders. Watch the video to know more.