आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिरकत की. प्रभु चावला के साथ इंटरव्यू में उन्होंने यूपीए के भविष्य पर बात की. कांग्रेस पार्टी दरअसल नेतृत्व संकट से जूझ रही है. ऐसे में जब कमलनाथ से सवाल किया गया कि बंगाल जीतने के बाद क्या ममता बनर्जी के हाथों में यूपीए की कमान सौंपनी चाहिए, तो उन्होने कहा कि ममता बनर्जी देश की नेेता हैं. लेकिन यूपीए के नेतृत्व के मुद्दे पर बैठक के बाद फैसला लिया जाना चाहिए. देखें उन्होंने और क्या कहा, इस वीडियो में.
In this episode of our popular Show, 'Seedhi Baat', Madhya Pradesh Ex-Chief Minister Kamal Nath joins Senior journalist Prabhu Chawla and discusses the future of Congress and UPA. When Kamal Nath was asked that should TMC Chief Mamata Banerjee be given the leadership of the UPA, watch the video to know what Former CM replied.