तेलंगाना के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर एक युवक की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई जब वह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था. दरअसल, मणिदीप नाम का यह युवक गलत ट्रेन में सवार हो गया था और जब तक उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, ट्रेन चल चुकी थी. घबराहट में उसने चलती ट्रेन से ही उतरने का प्रयास किया, जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिरकर ट्रेन और पटरी के बीच फंस गया.