scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Railways की पहल: अब रोबोट करेगा ट्रेन को सैनिटाइज, मिनटों में कोच होंगे Virus फ्री

Indian Railways की पहल: अब रोबोट करेगा ट्रेन को सैनिटाइज, मिनटों में कोच होंगे Virus फ्री

कोरोना महामारी काल में यात्रियों के सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने कोच के भीतर वायरस संभावित जगहों को निस्संक्रामक करने के लिए UV-C लाइट का इस्तेमाल करना शुरू किया है. खास बात ये है कि इसके लिए रोबोट का सहारा लिया जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के इस समय में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए रेलवे ने एक खास तरह का वायरलेस यूवी डिवाइस तैयार किया है. इससे महज ढाई मिनट में ट्रेन की एक कोच सैनिटाइज हो सकती है और 20 कोच को सैनिटाइज करने में 40 मिनट लगेंगे. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement