ऐन चुनाव से पहले फिर एक महामंच पर होगी बंगाल की कला संस्कृति और विरासत से लेकर आर्थिक तरक्की तक पर गहरी चर्चा. ये मंच होगा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट का ये सिलसिला 2017 में शुरू हुआ था और इस बार इसका चौथा आयोजन 11 और 12 फरवरी को हो रहा है. क्या कुछ होगा इस बार के कॉन्क्लेव में, कौनसी दिग्गज हस्तियां बंगाल पर बात करती दिखेगी, इसकी एक झलक देखिए...