क्या भारत को चीन पर भरोसा करना चाहिए? इस विषय पर गरमागरम बहस हुई. मेजर जनरल बिशम्भर दयाल ने चीन को 'विश्वासघाती मुल्क' बताया. उन्होंने 1962 और डोकलाम जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि चीन केवल वही भाषा समझता है जो उसे 1967 में सिखाई गई थी.