scorecardresearch
 
Advertisement

स्पैनिश फ्लू की दूसरी लहर में मारे गए थे सबसे ज्यादा लोग! शताब्दी पुरानी महामारी से लें सबक

स्पैनिश फ्लू की दूसरी लहर में मारे गए थे सबसे ज्यादा लोग! शताब्दी पुरानी महामारी से लें सबक

स्पैनिश फ्लू और उसकी दूसरी लहर आज से 103 साल पहले फैली थी और इस महामारी में भी यही हुआ था कि इसकी दूसरी लहर बहुत खतरनाक थी. 1918 में फैले स्पैनिश फ्लू की दूसरी लहर में सबसे ज़्यादा लोग मारे गए थे. स्पैनिश फ्लू की तीन लहर आई थीं, जिसमें पूरी दुनिया में 5 से 10 करोड़ लोगों की मौत हुई थी. इनमें भारत में करीब 1 करोड़ 20 लाख लोग मारे गए थे. स्पैनिश फ्लू दो साल तक चला था और पूरी दुनिया में इससे करीब 50 करोड़ लोग संक्रमित हुए थे, जो उस समय दुनिया की एक तिहाई आबादी थी. स्पैनिश फ्लू पर रिसर्चर और लेखक बताते हैं कि उस वक्त महामारी की पहली लहर में ज़्यादा लोग संक्रमित नहीं हुए थे, दूसरी लहर ने तबाही मचाई थी.

When the country is suffering from the second wave of the coronavirus, we need to talk about the Spanish flu. The second wave of the Spanish flu claimed many lives. Spanish flu was there in the world for two years and claimed around 5 to 10 crore lives. Watch the video.

Advertisement
Advertisement