scorecardresearch
 
Advertisement

करेला, म‍िर्च समेत कई चीजों से बनाए जा रहे रसगुल्ले, जान‍िए क्या है इसकी खास‍ियत

करेला, म‍िर्च समेत कई चीजों से बनाए जा रहे रसगुल्ले, जान‍िए क्या है इसकी खास‍ियत

झारखंड के एक हलवाई कमल अग्रवाल इन द‍िनों सब्ज‍ियों से बनाई जा रहे रसगुल्ले को लेकर चर्चा में है. इसके बनाने वाले का दावा है क‍ि इन रसगुल्लों के जरिये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. इस इम्युनिटी रसगुल्लों को बनाने के पीछे क्या है सोच, कैसे आया इसे बनाने की आइड‍िया और क्या खास है में, बता रहे है आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार इस र‍िपोर्ट में.

Advertisement
Advertisement