योगगुरु रामदेव ने एलोपैथी को लेकर विवादित टिप्पणी की तो विवाद फुल स्पीड से बढ़ता गया. और आखिरकार योगगुरु को अपना बयान वापस लेना पड़ा. रामदेव के बयान ने डॉक्टरों को इस कदर नाराज किया कि IMA ने योगगुरु को लीगल नोटिस भी भेजा और मुकदमा चलाने की मांग भी उठाई।सिर्फ IMA ही नहीं देश के नामचीन अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी योगगुरु के बयान पर सख्त आपत्ति जताई है. इस बीच आजतक के शो हल्ला बोल पर मामले पर चर्चा के दौरान आईएमए के पूर्व डॉक्टर डॉक्टर राजन शर्मा और वर्तमान सचिव डॉक्टर जयेश एम लेले के बीच कई बार काफी तनावपूर्ण मोड भी आए. देखिए ये वीडियो.
Yoga Guru Ramdev's controversial statement over Allopathy has ignited a controvery in the country. As per Doctors the statement has hurt the sentiments of doctors and IMA general secretary Dr Lele is furious about. Watch the video for more information.