हैदराबाद शहर में पिछली रात हुई भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे गाड़ियां और लोग बहते दिखाई दिए. इस घटना में तीन लोग अभी भी लापता हैं. इनमें पारसीगुट्टा से दिनेश और नामपल्ली से रामा तथा अर्जुन शामिल हैं. प्रशासन, जिसमें हाईड्रा, जीएचएमसी और पुलिस शामिल हैं, लगातार 18 घंटे से तीनों की तलाश कर रहा है.