समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फख्रुल हसन ने मदरसों में शिक्षा बदलाव पर कहा कि "इतिहास वही पढ़ाया जाएगा जो भाजपा कार्यालय, नागपुर से जारी होगा." उन्होंने दावा किया कि मदरसों का आधुनिकीकरण अखिलेश यादव सरकार में 2015 में ही तय हो गया था, जिसमें कंप्यूटर, अंग्रेजी, हिंदी शिक्षा शामिल थी.