scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में फिर कोरोना काल! देखें क्या है अन्य राज्यों का हाल

महाराष्ट्र में फिर कोरोना काल! देखें क्या है अन्य राज्यों का हाल

देश में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में करीब 25 हजार केस आने से हड़कंप मच गया है. करीब 20 हजार लोग ठीक हुए हैं तो 140 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. यहां हर दिन आने वाले केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. एक बार फिर राज्य में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं मुंबई में भी 16 सौ से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं. दिल्ली में भी नए केस आने का सिलसिला जारी है, तो वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले दो महीने में पहली बार 600 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं. केरल और पंजाब में भी लगातार कोरोना के बढ़ते केस ने दहशत मचाई हुई है. देखें

India reported 23,285 new Covid-19 cases on Thursday, taking the caseload over 1.13 crore. India's total Covid-19 active caseload has reached 1,97,237 and now comprises 1.74 per cent of India's total infections. Maharashtra, Kerala, Punjab, Karnataka, Gujarat and Tamil Nadu continue to report a surge in daily Covid-19 cases.

Advertisement
Advertisement