अगले कुछ हफ्तों में ही कोरोना की नई लहर देखने को मिल सकती है. बताया जा रहा है कि Omicron के सबवैरिएंट नई लहर की वजह बन सकते हैं. मौजूदा समय में दुनियाभर में ओमिक्रॉन के 300 सबवैरिएंट मौजूद हैं. इनमें से ज्यादातर BA.5 वैरिएंट के सबवैरिएंट हैं.