महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक का मार्च शुरू हो गया है. महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस सड़क पर है तो राहुल ने सरकार पर हमला बोला है. पीएम आवास के घेराव से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च होगा. राहुल ने प्रेस कांफ्रेस में दो टूक कहा कि वो डरते नहीं है, जितना हमला होगा वो मजबूत होंगे. सरकार से लेकर बीजेपी-संघ तक को घेरा, ईडी पर भी सरकार से सवाल किए. राहुल के बयान के फौरन बाद रविशंकर प्रसाद एक्शन में आ गए. उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी संस्थाओं का मजाक नहीं उड़ा रहे? क्या राहुल गांधी और पार्टी संसद में चर्चा से नहीं भागते? राहुल के हर आरोप का बीजेपी ने दो टूक जवाब दिया.
Congress leaders are marching to Rashtrapati Bhavan to mark their protest against issues of inflation, price rise, GST and unemployment, even when the Delhi police have denied permission for the protests.