वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर देश में राजनीतिक घमासान जारी है. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक चर्चा के दौरान, विपक्षी दल के एक सदस्य ने कहा कि "सवाल वोट की चोरी हो रही है, सवाल लोकतंत्र को दबाया जा रहा है." चुनाव आयोग ने आरोपों की जांच के लिए लिखित हलफनामा मांगा है, लेकिन विपक्षी नेता इसके लिए तैयार नहीं हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने विपक्षी दल पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया.