राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने ट्रंप के कहने पर 'सरेंडर' किया. वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर, सलमान खुर्शीद और मनीष तिवारी विदेश में इसी ऑपरेशन की कामयाबी बता रहे हैं, जिससे पार्टी में मतभेद दिख रहे हैं. भाजपा ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर देशहित के मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.