सांप्रदायिकता, यानी वो संकीर्ण मनोवृत्ति जो धर्म और संप्रदाय के नाम पर संपूर्ण समाज और राष्ट्र के व्यापक हितों के विरुद्ध किसी व्यक्ति को केवल अपने व्यक्तिगत धर्म के हितों को प्रोत्साहित करने के प्रति कट्टर बना देती है. सांप्रदायिकता किसके कारण फैलती है अगर प्रमुख वजह देखें तो सोशल मीडिया का प्रभाव जहां तनावपूर्ण घटनाओं के वीडियो-फोटो-मैसेज तेजी से प्रचारित प्रसारित किए जाते हैं. राजनीतिक कारण होते हैं जहां अपने सियासी लाभ के लिए जनता के नुकसान की साजिश रची जाती है. जनता के बीच मूल आधारित शिक्षा का अभाव भी सांप्रदायिकता को जन्म देता है, जहां कुछ लोग बिना सोचे समझे किसी के प्रभाव में आ जाते हैं.
According to the reports, In India divisive politics driving Increasing communal violence from past few days. Watch this video to know more.