scorecardresearch
 
Advertisement

CBSE 10वीं की परीक्षा Cancel, बच्चों को कैसे दिया जाएगा Grade, समझें

CBSE 10वीं की परीक्षा Cancel, बच्चों को कैसे दिया जाएगा Grade, समझें

कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच CBSE की परीक्षाओं को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. CBSE 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है. CBSE 10वीं के पेपर्स जो कि 4 मई से 14 जून तक होने थे, उन्हें पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से छात्रों के परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर्स दे दिए जाएंगे. अगर कोई छात्र या छात्रा अपने नंबर्स से खुश नहीं होगा, तो उसे बाद में एग्जाम देने का मौका मिलेगा. वीडियो में समझें पूरा फैसला.

The Education Ministry on Wednesday announced that CBSE has cancelled the Class 10 exams and postponed Class 12 exams. The Education Ministry said that the board exams for Class 10 are cancelled. The result will be prepared on the basis of an objective criterion developed by the board. Watch the video for more.

Advertisement
Advertisement