दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र की रखवाली का जिम्मा अब देश की एक बेटी के पास है. भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सियाचिन (Siachin Glacier) में बॉर्डर की रखवाली एक बेटी को सौंपी गई हैं. बेटी जिसे हम, आप और ये दुनिया कैप्टन शिवा चौहान (Captain Shiva Chauhan) के नाम से जानती है. देखें वीडियो.