नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के लागू होने से हमारे देश में लाखों शरणार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस कानून के लागू होने से बरसों से नागरिकता की प्रतीक्षा कर रहे लोगों की आंखें खुशी से नम हो गईं. धोल-नगाड़ों की धुन पर जश्न मनाते हुए शरणार्थियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने से अब उनकी पहचान का प्रमाण लिखा जाएगा. यह जश्न उस आजादी का है जिसकी बात बरसों से ये शरणार्थी कर रहे थे. इनके लिए इससे बड़ी क्रांति क्या होगी?