जयपुर के चौमूं क्षेत्र में प्रशासन ने सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक ढांचे के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की शुरुआत की है. कुछ दिनों पहले इसी इलाके में सड़क पर लगाए गए लोहे की अवैध रेलिंग को हटाने के प्रयास के दौरान तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसमें उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया था. अब आज प्रशासन की ओर से अवैध ढांचे पर बुलडोजर चला है.