scorecardresearch
 
Advertisement

सिंधु जल समझौते पर ब्रेक: पाकिस्तान में त्राहिमाम, भारत ने नदियों का बहाव किया नियंत्रित

सिंधु जल समझौते पर ब्रेक: पाकिस्तान में त्राहिमाम, भारत ने नदियों का बहाव किया नियंत्रित

सिंधु जल समझौते पर ब्रेक लगने के बाद भारत ने चिनाब और झेलम नदियों के बहाव को नियंत्रित करना शुरू कर दिया है. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि बगलिहार बांध में पानी भरा जा रहा है और फिर तेजी से छोड़ा जा रहा है. इससे पाकिस्तान का सिंचाई सिस्टम बिगड़ रहा है. इधर, असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ और प्रधानमंत्री को 'बेवकूफ जोकर' कहा है.

Advertisement
Advertisement