एमआई-17 वी-5 क्यों और कैसे हादसे का शिकार हुआ? क्या ख़राब मौसम इसकी वजह थी? तकनीकी खराबी हादसे की वजह बनी? पायलट की गलती से हादसा हुआ? या फिर किसी साज़िश ने इसे गिरा दिया? ये वो सवाल हैं जिनका जवाब सामने लाने के लिए सरकार ने पहले ही एक हाई लेवल इनक्वायरी कमेटी बना दी है. हेलीकॉप्टर के मलबे से एक बेहद अहम उपकरण बरामद हो गया. ये उपकरण कुछ और नहीं बल्कि Flight Data Recorder and Cockpit Voice Recorder है. जिसे आम जुबान में ब्लैक बॉक्स भी कहा जाता है. इस Flight Data Recorder and Cockpit Voice Recorder यानी ब्लैक बॉक्स के ज़रिए ये आसानी से पता लगाया जा सकता है कि हादसे से पहले क्या कुछ हुआ? समझें कैसे पता चलती है वजह.
Investigators recovered the black box from the crashed Indian Air Force Mi-17V5 helicopter that killed Chief of Defence Staff General Bipin Rawat in Tamil Nadu's Coonoor. The black box also known as a flight recorder will provide crucial details of the final minutes before the tragic accident. Know how black box will open secrets of crashed chopper.