The Kerala Story का सुपरहिट होना, नकली धर्मनिरपेक्षता की हार है. और ये अभिव्यक्ति की आज़ादी को अपने घर की दासी बना कर रखने वाले विपक्षी दलों और बड़े बड़े बुद्धिजीवियों की भी हार है. और ये उन तमाम Film Critics की भी हार है, जिन्होंने इन फिल्मों को Propganda फिल्म बताकर नकार दिया था.