बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने 'सौगाते मोदी' अभियान शुरू किया है, जिसके तहत ईद के मौके पर 32 लाख जरूरतमंद मुस्लिमों को मदद पहुंचाई जाएगी. इस किट में खाने-पीने का सामान, कपड़े, सेवईयां, खजूर, ड्राई फ्रूट और शक्कर शामिल हैं. मोर्चे के 32,000 पदाधिकारी 32,000 मस्जिदों से संपर्क कर 100-100 जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित करेंगे और उन तक ये किट पहुंचाएंगे.