scorecardresearch
 
Advertisement

BJP का अल्पसंख्यकों के लिए अभियान, 'सौगात-ए-मोदी' से बिहार चुनाव में कितना फायदा?

BJP का अल्पसंख्यकों के लिए अभियान, 'सौगात-ए-मोदी' से बिहार चुनाव में कितना फायदा?

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने 'सौगाते मोदी' अभियान शुरू किया है, जिसके तहत ईद के मौके पर 32 लाख जरूरतमंद मुस्लिमों को मदद पहुंचाई जाएगी. इस किट में खाने-पीने का सामान, कपड़े, सेवईयां, खजूर, ड्राई फ्रूट और शक्कर शामिल हैं. मोर्चे के 32,000 पदाधिकारी 32,000 मस्जिदों से संपर्क कर 100-100 जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित करेंगे और उन तक ये किट पहुंचाएंगे.

Advertisement
Advertisement