सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस पर हमले के बाद भाजपा सांसद श्रीकांत के बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है, जिसे विपक्ष ने संविधान का उल्लंघन बताया है और कार्रवाई की मांग की है. बंगाल हिंसा पर सियासत जारी है, मजूमदार और महिला आयोग अध्यक्ष ने कोलकाता में राज्यपाल से मुलाकात की, वहीं बिहार के किशनगंज में एक कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है.