scorecardresearch
 
Advertisement

Bikaner Express derailed: बीकानेर एक्सप्रेस हादसा या साज‍िश? पीछे की वजहों को लेकर उठ रहे सवाल

Bikaner Express derailed: बीकानेर एक्सप्रेस हादसा या साज‍िश? पीछे की वजहों को लेकर उठ रहे सवाल

बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां गुरुवार शाम 5:15 मिनट पर पटरी से उतर गईं. हादसे के बाद से ही राहत बचाव कार्य जारी है. ट्रेन की बोगियां काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. हादसे में घायल लोगों को पास ही के अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थानीय लोग भी राहत बचाव कार्य में मदद करने को आगे आए हैं. जिस जगह ये हादसा हुआ है इसके आसपास ही लोगों के रहने खाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बीच इस हादसे के पीछे की वजहों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसके पीछे क्या कोई साज‍िश है या ये महज एक हादसा है.

12 bogies of Bikaner Express train derailed at 5:15 pm on Thursday evening. Relief work is going on since the accident. People are being pulled out by cutting the bogies of the train. Those injured in the accident have been admitted to a nearby hospital. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement