बिहार में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच आज बीजेपी और आरजेडी की अहम बैठक हो रही है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर रविवार को जेडीयू विधानमंडल की बैठक बुलाई है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी की एक बड़ी बैठक हुई जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल रहे. देखें ये एपिसोड.