बिहार में मुस्लिम वोट बैंक को लेकर सियासत गरमा गई है. सीएम नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम में मुस्लिम टोपी न पहनने और उसे एक मंत्री को पहना देने के बाद विवाद शुरू हो गया. इस घटना के बाद नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि नीतीश तो मुसलमानों को टोपी पहना रहे हैं. इस बीच राहुल और तेजस्वी भी मुस्लिम नेताओं से मिले.