बेंगलुरु में बुधवार को आरसीबी के विजयोत्सव के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मृत्यु हो गई. मुख्यमंत्री ने कहा, 'पता नहीं था कितने लोग आ जाएंगे'. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने आयोजन को रविवार तक टालने की सलाह दी थी, जिसे सरकार और आरसीबी प्रबंधन ने कथित तौर पर अनदेखा किया.