हवाई उड़ान में संकट जारी है, जिसके चलते आज एयर इंडिया की नौ उड़ानें रद्द हो गईं; इनमें तीन अंतर्राष्ट्रीय और पांच घरेलू उड़ानें शामिल हैं। एयर इंडिया ने इन रद्दीकरणों का कारण हवाई अड्डे पर रखरखाव और परिचालन संबंधी बताया, जबकि दिल्ली से पुणे जा रही एक फ्लाइट से पक्षी टकराने के कारण उसकी वापसी यात्रा रद्द कर दी गई।