scorecardresearch
 
Advertisement

असम के 8 आद‍िवासी संगठनों की गृहमंत्रालय में बैठक, जानें क्या है मकसद

असम के 8 आद‍िवासी संगठनों की गृहमंत्रालय में बैठक, जानें क्या है मकसद

असम के 8 आदिवासी गुटों ने सरकार के साथ शांति समझौता किया है. अब ये गुट मुख्यधारा में लौटेंगे. इस समझौते को लेकर गृह मंत्रालय में बैठक हुई. ये गुट पिछले साल संघर्ष विराम पर राजी हुए थे. इन 8 गुटों के करीब 1100 सदस्य हैं, जिन्होंने हथियार छोड़े हैं. शांति बहाली की दिशा में सरकार का यह बड़ा कदम है.

Advertisement
Advertisement