पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में रूपनगर से यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. जसबीर सिंह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में था और तीन बार पाकिस्तान जा चुका है. उसका कोड नेम जट रंधावा था. उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से पाकिस्तान के कई नंबर बरामद हुए हैं. यह ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद दूसरे यूट्यूबर की गिरफ्तारी है.