अहमदाबाद विमान हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स की खोज जारी है. इस उपकरण में विमान की ऊंचाई, निश्चित ऊंचाई तक पहुंचने का समय, पायलट और एटीसी के बीच हुए संपर्क का विवरण, जैसे कि कब संपर्क साधा गया और कब पुनः स्थापित हुआ, दर्ज होता है. इसके मिलने की अपुष्ट खबरें हैं अभी ऑफिशियली कोई कॅन्फर्मेशन नहीं आया है.