scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों को मनाने की एक और कोशिश! कुछ देर में पीसी करेंगे कृषि मंत्री

किसानों को मनाने की एक और कोशिश! कुछ देर में पीसी करेंगे कृषि मंत्री

किसान संगठनों से बातचीत टूटने और प्रस्ताव खारिज होने का बाद सरकार ने फिर से तैयारी शुरु कर दी है. सूत्रों के मुताबिक कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर फिर से किसानों से आंदोलन खत्न करने की अपील कर सकते हैं. बाद में प्रेस कांप्रेस में जानकारी देंगे. एक दिन पहले किसानों ने सरकार का प्रस्ताव ठुकरा दिया और देश भर में आंदोलन फैलाने का एलान करके सरकार को मुश्किल में डाल दिया. देखें

Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar will today make an appeal to the farmers to end their agitation and work with the government. He will also brief the media.

Advertisement
Advertisement