खबरों की दुनिया में आजतक की धमक जारी है. आज तक लगातार नंबर वन पर बना हुआ है. लंबे अरसे बाद BARC की टीआरपी रेटिंग जारी हुई है. आजतक रेटिंग में नंबर वन पर बना हुआ है. न्यूज चैनलों में आजतक की लोकप्रियता और श्रेष्ठता बनी हुई है. यूपी चुनाव की कवरेज में भी आजतक सबसे आगे रहा. आजतक को सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखा. रूस-यूक्रेन की जंग की कवरेज में भी आजतक ने दूसरे तमाम न्यूज चैनलों को पीछे छोड़ दिया. देखें वीडियो.
After a long time, BARC has released its TRP ratings for the news channels. According to the list, AajTak has remained number one. From the coverage of UP elections to the Russia-Ukraine war, AajTak has become the most viewed channel.