भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बाद सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे पाक एयरबेस को हुए नुकसान का पता चलता है. तस्वीरों से स्पष्ट है कि पहले मौजूद इमारतें हमले के बाद धूल-धूल, धुंआ-धुंआ हो गई. 10 मई को हुए भारतीय हमले के बाद रहीमयार खान, नूर खान, शकर और सरगोधा जैसे पाकिस्तानी एयरबेस पर भारी तबाही दिखी.