देश की पहली महिला जिसने माउंट एवेरेस्ट को फतह किया उसने 68 साल की उम्र में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि जो भी सुने वो चौंक जाए. ये एक ऐसा कारनामा है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बछेंद्री पाल ने पिछल 140 दिन के दौरान देश में करीब 150 किलोमीटर का सफर तय किया है. इसमें कुछ ऐसी जगह भी हैं जो 16000 से 20000 फुट तक की ऊंचाई पर हैं. ये वो जगहें हैं जिन्हें पार करना किसी भी युवा के लिए काफी मुश्किल है. देखें ये वीडियो.