scorecardresearch
 
Advertisement

68 साल की बछेंद्री पाल का कारनामा, 140 द‍िन में पैदल नाप द‍िए 50 हजार KM

68 साल की बछेंद्री पाल का कारनामा, 140 द‍िन में पैदल नाप द‍िए 50 हजार KM

देश की पहली महिला जिसने माउंट एवेरेस्ट को फतह किया उसने 68 साल की उम्र में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि जो भी सुने वो चौंक जाए. ये एक ऐसा कारनामा है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बछेंद्री पाल ने पिछल 140 दिन के दौरान देश में करीब 150 किलोमीटर का सफर तय किया है. इसमें कुछ ऐसी जगह भी हैं जो 16000 से 20000 फुट तक की ऊंचाई पर हैं. ये वो जगहें हैं जिन्हें पार करना किसी भी युवा के लिए काफी मुश्किल है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement