26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए जवान राहुल शिंदे के बेटे सुभाष शिंदे ने तहव्वुर हुसैन राणा को भारत में फांसी देने की मांग की है. सुभाष शिंदे ने कहा है कि 17 साल पहले हुए हमले से जो दिमाग पर बने जख्म हैं, अब भी ताजा हैं. राहुल शिंदे की मृत्यु 26 नवंबर 2008 को दक्षिण मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल के सामने हुई थी.