scorecardresearch
 

Summer Special Trains: पश्चिम रेलवे इन रूट्स पर चला रहा समर स्पेशल ट्रेनें, शुरू हुई बुकिंग

हर साल की तरह इस साल भी समर सीजन में आने जाने को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ हो रही है और लोग कन्फर्म टिकट के लिए परेशान हो रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल की तरह इस साल भी भारतीय रेलवे अलग-अलग रेल रूट पर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

समर सीजन में ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखकर लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में अब अहमदाबाद-पुरी-पालधी के बीच और अहमदाबाद से हुब्बल्लि के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराए पर चलाने का निर्णय लिया गया है.

ट्रेन संख्‍या 09453/09454 अहमदाबाद-पुरी-पालधी स्पेशल ट्रेन (कुल 2 फेरे)
ट्रेन संख्‍या 09453 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल 10 मई, शुक्रवार को अहमदाबाद से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 13.30 बजे पुरी पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09454 पुरी-पालधी स्पेशल 12 मई 2024 रविवार को पुरी से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.45 बजे पालधी पहुंचेगी. 

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में जलगांव, भुसावल, शेगाँव, अकोला, वर्धा, नागपुर, तुमसर रोड, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, लखौली, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिलि, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर, छतरपुर, खुर्दा रोड एवं साक्षीगोपाल स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 20 कोच स्लीपर श्रेणी के होंगे. ट्रेन संख्या 09453 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल को वडोदरा, सूरत, उधना एवं नंदुरबार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है.

ट्रेन संख्या 07314/07313 अहमदाबाद-हुब्बल्लि-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (2 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 07314 अहमदाबाद-हुब्बल्लि स्पेशल 10 मई, शुक्रवार को अहमदाबाद से 08.15 बजे चलकर अगले दिन 07.00 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 07313 हुब्बल्लि-अहमदाबाद स्पेशल 09 मई, गुरुवार को हुब्बल्लि से 08.00 बजे चलकर अगले दिन 06.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. 

Advertisement

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, कराड़, सांगली, मिरज, बेलगावि, लोंडा एवं धारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे. 

ट्रेन संख्या 09453 की बुकिंग 8 मई को 16.00 बजे से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो गई है. वहीं, ट्रेन संख्‍या 07314 की बुकिंग 09 मई से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. यात्रियों के लिए ट्रेनों के ठहराव का समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध करवायी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement