scorecardresearch
 

Weather Today: दिल्ली में उमस और गर्मी से नहीं राहत! केरल-तमिलनाडु में बरसेंगे बादल, जानें देश के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 अक्टूबर को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और केरल, तमिलनाडु में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में अगले 5-6 दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

देश के कई राज्यों से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. हालांकि, भारत के कुछ इलाकों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं, बिहार और यूपी के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और केरल, तमिलनाडु में येलो अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से सूरज खूब चमक रहा है, जिसकी वजह से देश की राजधानी एक बार फिर से उमस और गर्मी से उबलने लगी है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में अगले 5-6 दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

पूरे हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

IMD का अनुमान

देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे को दौरान, पूर्वोत्तर भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा झारखंड, विदर्भ, मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. 
 

Advertisement


देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की रेखा फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, डीसा, सुरेंद्रनगर से होकर गुजर रही है. जूनागढ़, अक्षांश 21 डिग्री उत्तर और देशांतर 70 डिग्री पूर्व. वहीं अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ और हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा कोमोरिन क्षेत्र से दक्षिण तटीय कर्नाटक तक फैली हुई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement