Vande Bharat Train Latest Updates: नई आने वाली वंदे भारत ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं (Modern Features) से लैस होंगी. जिसमें ऐसे शानदार मॉडर्न फीचर्स होंगे जो आपात स्थिति (Emergency) में लोगों को बचाने में मदद करेंगे. नई आने वाली वंदे भारत ट्रेनों में जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, स्वचालित स्लाइडिंग डोर (Automatic Sliding Doors) तथा वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) में आपात स्थितियों में यात्रियों को आसानी से निकालने के लिए चार आपातकालीन खिड़कियां लगाई जाएंगी. समाचार एजेंसी के मुताबिक ट्रेनों में आपात पुश बटन ( Emergency Buttons) की संख्या दो से बढ़ाकर चार की जाएगी. वंदे भारत अडवांस फीचर्स से लैस लोकोमोटिव इंजन के बिना दौड़ने वाली देश की पहली ट्रेन है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया था कि 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के 75वें सप्ताह में देश के हर कोने तक पहुंचेंगी. ये भारतीय रेलवे (Indian Railway) की दो मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी. पहली ट्रेन वाराणसी-दिल्ली मार्ग और दूसरी कटरा-दिल्ली मार्ग के लिए शुरू की गई थी.