Vande Bharat Train News: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को रेल मंत्रालय जल्द ही एक खास तोहफा देगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि देश में चल रहीं दोनों वंदे भारत ट्रेन का अपग्रेटेड वर्जन (Upgraded Version) अगस्त में लाया जा रहा है. बता दें कि 2019 में दो वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई थी. जिसमें से एक नई दिल्ली से कटरा जाती है तो वहीं, दूसरी नई दिल्ली से वाराणसी तक का सफर तय करती है.
वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को काफी पसंद आ रही है, क्योंकि ये तेज रफ्तार में तो चलती ही है साथ ही अलग-अलग सुविधाओं से लैस भी है. रेल मंत्रालय और सरकार का लक्ष्य 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में जानकारी दी कि वंदे भारत के लिए 2 अपग्रेडेड वर्जन लाए जाएंगे. जिसमें से एक वर्जन तो अगले महीने यानी की अगस्त में आ जाएगा. जबकि दूसरा अपग्रेडेड वर्जन आने में अभी कुछ समय लग सकता है. पहले अपग्रेडेड वर्जन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जबकि दूसरे अपग्रेडेड वर्जन की स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
रेल मंत्री के मुताबिक, वंदे भारत के अपग्रेडेड वर्जन मौजूदा ट्रेन से एडवांस होंगे. बता दें कि अभी चल रहीं वंदे भारत ट्रेनों की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. वंदे भारत नई सदी की वो ट्रेन है, जो भारतीय रेल को हाई स्पीड ट्रेन की गति और सोच दोनों को आगे बढ़ा रही है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा था कि देश भर में 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेल मंत्री का कहना है कि आने वाली वंदे भारत ट्रेनें अधिक सुविधाओं से लैस होंगी.