Uttarakhand Weather Update, Snowfall Alert: उत्तर भारते के मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है. मैदानी इलाकों में जहां कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग की मानें को आनेवाले दिनों में अब पहाड़ों पर बारिश औक बर्फबारी का दौर जारी रहने वाला है. उत्तराखंड में भी जहां अबतक बर्फबारी देखने को नहीं मिली थी, अब यहां भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
इन इलाकों में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो 31 जनवरी और 1 फरवरी को उत्तराखंड के ढाई हजार मीटर से ऊपर पहाड़ों में भारी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले दो दिन में भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी. वहीं, निचले इलाकों में तेज बारिश और तूफान के साथ-साथ बिजली कड़कने की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
इन दो दिन साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में 2 और 3 फरवरी को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इसके बाद 04 और 05 फरवरी को उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी का दौर जारी हो जाएगा. मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ विक्रम सिंह ने पहाड़ में रह रहे लोगों को और यात्रियों को सावधान किया है. उन्होंने कहा है कि भारी बर्फबारी के दौरान जरूरी चीजें अपने पास रखें.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पहला पश्चिमी विक्षोभ आ चुका है जिसके प्रभाव से बारिश-बर्फबारी शुरू हो चुकी है. अगले दो दिनों में इसकी तीव्रता और प्रसार बढ़ेगा. बारिश और बर्फबारी के कल यानि 31 जनवरी को चरण पर होने की संभावना है. कल श्रीनगर, पटनीटॉप, मनाली, शिमला और डलहौजी जैसे सभी लोकप्रिय रिसॉर्ट्स में सीजन की पहली बर्फबारी होगी.
दूसरे पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधियां 03 फरवरी और 04 फरवरी को शुरू होंगी. हालांकि, पहले की तुलना में कम तीव्रता के साथ. दूसरे पश्चिमी विक्षोभ का शेष प्रभाव 05 फरवरी को देखा जाएगा, बाद में पर्वत श्रृंखलाओं में मौसम की तेज गतिविधि शुरू हो जाएंगी. मौसम गतिविधि की व्यापक और महत्वपूर्ण मंजूरी 08 फरवरी 2024 के आसपास होगी.