त्रिपुरा के दक्षिण जिले में एक 40 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की लोहे की छड़ से हत्या कर दी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना रविवार सुबह माणुबाजार पुलिस स्टेशन के तहत कलाछेड़ा गांव में हुई. आशीष देबनाथ मानसिक रूप से अस्वस्थ था, अचानक उग्र हो गया. गांव के दो लोग उसे शांत कराने पहुंचे, लेकिन वह हिंसक हो गया.
आशीष ने लोहे की छड़ से हमला कर एक व्यक्ति देशप्रिय भट्टाचार्य की हत्या कर दी. दूसरा व्यक्ति किसी तरह वहां से भाग निकला. हत्या के बाद, आशीष ने मृतक के शव को पास के एक तालाब में ले जाकर वहीं बैठा रहा.
गांववालों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला
गांववालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस टीम जब गांव पहुंची तो आशीष देबनाथ भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस और ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी पहले भी कर चुका था हमला
पुलिस अधिकारी नित्यनंद सरकार (SDPO) ने बताया कि आशीष देबनाथ को पिछले साल पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह जमानत पर बाहर था.
इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आशीष की मानसिक स्थिति कैसी थी और गांववालों ने कानून को अपने हाथ में क्यों लिया.