
देशभर में आज, 28 सितंबर गणपति विसर्जन किया जाना है और ईद मिलाद उन नबी के मौके पर जुलूस निकाले जाएंगे. ऐसे में दिल्ली-यूपी के कई इलाकों के ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है. किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. अगर आपको भी घर से किसी जरूरी काम से निकलना है तो यह बदलाव देख लें, वरना आपको ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली इन रूट्स पर भारी ट्रैफिक की आशंका
लखनऊ में भी ईद मिलाद उन नबी को लेकर कई इलाकों में जुलूस निकाले जाएंगे. जिसकी वजह से यातायात पर भारी असर देखने को मिल सकता है. इसी के मद्देनजर ट्रैफिर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

इन रूट्स पर भी जुलूस के चलते यातायात पर असर

लखनऊ में इन इलाकों से बचकर चलें
कमला नेहरू क्रॉसिंग से मेफेयर तिराहा, विक्टोरिया स्ट्रीट, नक्खास तिराहा की तरफ न जाएं, नक्खास तिराहा से नादान महल रोड, टुड़ियागंज से बचकर चलें, टुड़ियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा और हैदरगंज तिराहा न जाएं, हैरदगंज तिराहा से नक्खास तिराहा, ऐशबाग ईदगाह न जाएं, मेडिकल कॉलेज चौराहा से सुभाष मार्ग से रकाबगंज से बचकर चलें. वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह तिराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा से सुभाष मार्ग से रकाबगंज पुल, अमीनाबाद पोस्ट ऑफिस तिराहा से मौलवीगंज, रकाबगंज, रकाबगंज पुल से अमीनाबाद मार्ग, कैसरबाग बस अड्डा से गुईन रोड तिराहा, नजीराबाद, अमीनाबाद चौराहे से झंडे वाला पार्क, ऐशबाग पुल से ऐशबाग ईदगाह, बुलाकी अड्डा से हैदरगंज, लालमाधव, एवरेडी तिराहे से मिल एरिया, बुलाकी अड्डा, हैदरगंज तिराहा, राजेंद्रनगर चौराहे से ऐशबाग ईदगाह, नाका चौराहे से राजेंद्र नगर, ऐशबाग पुल, ईदगाह, नाका चौराहा से पांडेयगंज चौकी, रकाबगंज पुल की तरफ न जाएं.
इन रास्तों का करें इस्तेमाल