scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर भारत में गर्मी, दिल्ली में 8 जुलाई से लगातार बारिश, जानें मौसम-मॉनसून का अपडेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 जुलाई 2021, 2:19 PM IST

Weather Forecast Today Updates: गर्मी से तप रहे उत्तर भारत के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत नॉर्थ इंडिया में 10 जुलाई तक मॉनसून (Monsoon) पहुंच जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि 7 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं उत्तर भारत में पहुंचने लगेंगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में 8 जुलाई से लगातार 5 दिन यानी 12 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश (Thunderstorm with Rain) होने की संभावना है.

Weather Forecast Today IMD Rain and Monsoon Latest Updates: मौसम की जानकारी Weather Forecast Today IMD Rain and Monsoon Latest Updates: मौसम की जानकारी

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 11-12 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र भी बनेगा, जिससे कमजोर पड़े मॉनसून को ताकत मिलेगी. मॉनसून के पश्चिमी यूपी के बचे हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ और इलाकों के साथ दिल्ली में 10 जुलाई के आस-पास आगे बढ़ने की संभावना है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 15 साल में इस बार मॉनसून (Monsoon) सबसे देरी से पहुंचेगा. दिल्लीवाले भले ही बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बिहार में बारिश से बुरा हाल है. बिहार के कई जिले इस वक्त भयंकर बाढ़ (Flood) की चपेट में है. गांव टापू बने हैं, नदियां उफन रही हैं, लोग पलायन कर रहे हैं.

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

Uttarakhand Monsoon: 15 जुलाई तक मॉनसून की बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

9 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रदेश में मॉनसून और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. 9 जुलाई से प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल में लगातार बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाओं के चलने की संभावना है. भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आती हैं, जिससे मार्ग अवरुद्ध होते हैं. ऐसे में पर्यटकों को सतर्क रहने की जरूरत है.

4:36 PM (4 वर्ष पहले)

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तराखंड के चार जिलों में मॉनसून की बारिश का दौर जारी रहेगा. अगले 24 घंटे में देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है.  मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गढ़वाल से कुमाऊं तक भारी बारिश की संभावना जताई है. 15 जुलाई तक कुमाऊं रीजन में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने का अनुमान है.

4:01 PM (4 वर्ष पहले)

Weather Update: पंजाब-हरियाणा के मौसम का हाल

Posted by :- Sana Zaidi

हरियाणा और पंजाब दोनों ही राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी रहा है. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन में पंजाब, हरियाणा में बारिश होने की संभावना नहीं है. जबकि आठ जुलाई से मॉनसून के जोर पकड़ने की उम्मीद है. 

Advertisement
3:44 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तर भारत में गर्मी, पहाड़ों का रुख कर रहे लोग

Posted by :- Sana Zaidi
1:43 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम नीतीश कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे

Posted by :- Sana Zaidi
1:23 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi Rain: 8 जुलाई से दिल्ली में बारिश

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में पश्चिम-दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल सकती हैं. 8 जुलाई से 12 जुलाई तक राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने का अनुमान है.

Delhi Temperature, IMD Updates today 6 July 2021
1:10 PM (4 वर्ष पहले)

Delhi Weather Today: दिल्ली का मौसम

Posted by :- Sana Zaidi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) यानी 6 जुलाई को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 29 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Advertisement
1:03 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
12:55 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से हाल बेहाल

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार में इस वक्त बाढ़ से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. बाढ़ का पानी घरों को लील रहा है. बिहार हर साल बाढ़ का दंश झेलता है. करोड़ों लोग प्रभावित होते हैं. सैंकड़ों की संख्या में लोग और मवेशी मरते हैं. एक प्रकार से बाढ़ बिहार में सालाना त्रासदी बन चुकी है, जो हर साल आती ही है. यही कारण है कि बिहार देश का सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित इलाका है. बता दें कि सुगौली के इस गांव में सिकरहना नदी से भयानक कटाव हो रहा है.

Bihar Flood (फोटो-Nadeem)
12:49 PM (4 वर्ष पहले)

Monsoon 2021: दिल्ली समेत इन राज्यों में मॉनसून का इंतजार

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में लोग मॉनसून का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 10 जुलाई से उत्तर भारत में मॉनसून (Monsoon) की स्थिति बन रही है. ऐसे में अब जल्दी ही दिल्ली में मॉनसून दस्तक दे देगा.

12:46 PM (4 वर्ष पहले)

इन इलाकों में फैली ट्रफ रेखा

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार उत्तर प्रदेश की तलहटी से बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम होते हुए नगालैंड तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. जबकि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement